NEET UG 2025 टॉपर्स: महेश कुमार बने देश के टॉपर, अविका अग्रवाल महिला श्रेणी में अव्वल

 


NEET UG 2025 रिजल्ट घोषित: टॉपर्स लिस्ट और स्कोर neet.nta.nic.in पर जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून को NEET UG 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अंतिम मेरिट सूची के अनुसार, राजस्थान के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है। उन्होंने सामान्य श्रेणी में 99.9999547 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जो इस साल का सर्वोच्च है।

महिला उम्मीदवारों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NEET UG 2025 की महिला टॉपर का खिताब हासिल किया है। दिल्ली एनसीटी से ताल्लुक रखने वाली अविका ने 99.9996832 पर्सेंटाइल स्कोर किया और AIl India Rank 5 प्राप्त की।

NEET UG 2025 में देशभर से लाखों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, और इस वर्ष प्रतिस्पर्धा पहले से भी अधिक कड़ी रही। सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची और व्यक्तिगत स्कोर कार्ड exam.nta.ac.in पर भी उपलब्ध हैं।

मुख्य बिंदु:

  • महेश कुमार, राजस्थान – AIR 1, पर्सेंटाइल: 99.9999547

  • अविका अग्रवाल, दिल्ली – महिला टॉपर, AIR 5, पर्सेंटाइल: 99.9996832

NEET UG 2025 के परिणामों के साथ ही सफल उम्मीदवार अब मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की ओर अग्रसर होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश

भारत गणराज्य

हिसार में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा: श्रद्धा, संस्कृति और भक्ति का संगम